Mon. Apr 28th, 2025

बांग्लादेश ने पहली बार जीता अंडर-19 एशिया कप, फाइनल में यूएई को 195 रन से हराया

सलामी बल्लेबाज आशिकुर रहमान शिबली के शानदार शतक की बदौलत बांग्लादेश ने रविवार को दुबई संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 195 रन से रौंदकर अंडर-19 एशिया कप जीत लिया। आशिकुर का यह टूर्नामेंट के पांच मैचों में दूसरा शतक है। आशिकुर ने 149 गेंद में 129 रन बनाए जिसमें 12 चौके और एक छक्का जड़ा था। इससे बांग्लादेश ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद आठ विकेट पर 282 रन बनाए। जवाब में यूएई की टीम 24.5 ओवर में 87 रन पर सिमट गई। बांग्लादेश ने आठ देशों का टूर्नामेंट जीत लिया। वह पहली बार खिताब अपने नाम करने में सफल हुआ है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मारूफ मृदा (3/29), इकबाल हुसैन इमोन (2/15) और रोहनत दोल्लाह बोरसन (3/26) की तिकड़ी ने ऐसा कहर बरपाया कि यूएई ने 15 ओवर के अंदर 61 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे। ऑफ स्पिनर शेख परवेज जिबोन (2/7) ने फिर अपनी कसी गेंदबाजी से मैच खत्म किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *