सुरंग में फंसे श्रमिकों के हिम्मत और धैर्य से सफल रहा रेस्क्यू अभियान, सीएम ने जताया सभी का आभार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों के हिम्मत और धैर्य से रेस्क्यू अभियान सफल रहा। सभी श्रमिकों के परिजनों ने उस चुनौतीपूर्ण समय में जिस संयम और साहस का परिचय दिया, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वो कम है। उन्होंने इस बचाव अभियान में लगे सभी लोगों का भी आभार जताया।
रविवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय स्थित मुख्य सेवक सदन में आयोजित आदर अभिनंदन आभार मिशन सिलक्यारा कार्यक्रम में श्रमिक संगठनों ने सीएम धामी का आभार व्यक्त किया। सीएम ने कहा, उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग से 41 श्रमिकों को सकुशल निकालने के लिए सिलक्यारा रेस्क्यू में लगी केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी एजेंसियों ने सराहनीय कार्य किया। इस मुश्किल घड़ी में श्रमिकों ने जो धैर्य रखा, वह सभी को प्रेरित करने का काम करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और श्रमिकों की हिम्मत से ही यह रेस्क्यू अभियान सफल हुआ। प्रधानमंत्री रेस्क्यू ऑपरेशन की प्रत्येक दिन अपडेट लेते थे और श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालने के लिए विशेषज्ञों और आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराते रहे। केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह भी इस रेस्क्यू अभियान के दौरान लगातार सिलक्यारा में मौजूद रहे।