हरिद्वार में ताईक्वांडो, रुद्रपुर में सिर्फ बैडमिंटन और फुटबाल की होंगी स्पर्धाएं
रुद्रपुर। राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में होने वाली ताईक्वांडो स्पर्धा अब हरिद्वार जिले में खेली जाएगी। मनोज सरकार स्टेडियम में सिर्फ बैडमिंटन व फुटबॉल खेलों का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए युवा कल्याण विभाग की ओर से तैयारियां शुरू हो गई हैं।
जिले में पहले बालक-बालिका वर्ग के ताईक्वांडो, बैडमिंटन व फुटबाल खेल का आयोजन किया जाना था, लेकिन बाद में युवा कल्याण निदेशालय स्तर से ताईक्वांडो खेल को हरिद्वार में शिफ्ट कर दिया गया है। जिला युवा कल्याण अधिकारी भूपेंद्र सिंह रावत ने बताया कि 21 से 24 दिसंबर तक बैडमिंटन खेल के अंडर-14, 17 व 19 आयु वर्ग के खिलाड़ियों का मनोज सरकार स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में मैच होगा। वहीं 27 से 31 दिसंबर तक स्टेडियम में तीन जगह फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। बताया कि बालिका खिलाड़ियों को स्टेडियम के सामने युवा केंद्र में आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं बालकों के लिए आवासीय सुविधा ढूंढी जा रही है। बताया कि इसके लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी से सहयोग मांग रहे हैं।