Wed. Apr 30th, 2025

हल्द्वानी हॉस्टल और पाल एकेडमी की टीम विजयी

हल्द्वानी। युवा कल्याण विभाग की ओर से गौलापार स्टेडियम में आयोजित खेल महाकुंभ में रविवार को अंडर 17 और 19 बालक वर्ग की जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न हुई। अंडर 17 में हल्द्वानी हॉस्टल और अंडर 19 में पाल एकेडमी की टीम विजेता रही। अंडर 17 बालक वर्ग में हुए फाइनल मुकाबले में हल्द्वानी हॉस्टल ने पेनल्टी में बीएसएसवी नैनीताल को 3-2 से हराकर विजेता का खिताब जीता। दूसरे स्थान पर नैनीताल की टीम रही। वहीं तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में रामनगर ने एचएफसी हल्द्वानी को पेनाल्टी निर्णय में 3-2 से हराया। अंडर 19 बालक वर्ग में हुए फाइनल मुकाबले में पाल एकेडमी की टीम ने पेनाल्टी में रामनगर को 5-4 से हराकर पहले स्थान पर कब्जा किया। रामनगर दूसरे स्थान पर रही। वहीं बीयूएफसी हल्द्वानी ने जीआईसी नैनीताल को पैनाल्टी शूटआउट में 5-4 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी डीएन कांडपाल, लीलाधर भट्ट, महेश बिष्ट, नवनीत पांडे, शिवदत्त नैनवाल, नवीन चंद आर्य, भागवत मेर, गोपाल नेगी, जितेंद्र बिष्ट, दिवाकर रावत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *