अब बैंक व डाकघर में ही होगा सकेगा आधार अपडेशन का काम
फतेहपुर | आधार में जन्म दिनांक, नाम बदलने के नाम पर होने वाले फर्जीवाड़े को रोकने के लिए अब यूआईडीएआई ने आधार अपडेट करने वाले निजी सेंटरों की शक्तियां कम कर दी हैं। यूआईडीएआई ने सॉफ्टवेयर में बदलाव किए हैं। इसके तहत अब प्राइवेट आधार ऑपरेटर्स आधार में संशोधन नहीं कर सकेंगे। यह अधिकार सिर्फ डाकघर व बैंकों के पास ही रहेंगे।
यूआईडीएआई ने सूचना व प्रौद्योगिकी विभाग के तहत पंजीकृत मशीनों को अपडेट क्लाइंट लाइट, यूसीएल मोड पर कर दिया है। इस मोड पर सिर्फ मोबाइल नंबर और पते अपडेट करने जैसे काम ही हो सकते हैं। सॉफ्टवेयर अपडेट करते हुए यूसीएल मोड पर चलाया गया है। वह डीओआईटी से पंजीकृत मशीनों पर हुआ है। ऐसे में लोगों को अपने आधार में अपडेशन नजदीकी बैंक शाखाओं या डाकघरों में ही कराना होगा।