अवैध कब्जेदारों का तहसील प्रशासन ने किया चिह्नीकरण
तहसील क्षेत्र में पांच बीघा निजी व सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा संबंधी प्रकरण में तहसील प्रशासन ने कब्जेदारों का चिह्नीकरण कर लिया है। मामले की विस्तृत रिपोर्ट जिला प्रशासन के भेजी जा रही है। अवैध कब्जे का मामला ऋषिकेश तहसील क्षेत्र में खसरा नंबर 760 के पांच बीघा रकबा से संबंधित है। यहां सीलिंग की गई गैर कृषि भूमि पर हरविंदर कौर सहित कई अन्य लोगों ने कब्जा कर लिया था। उक्त संबंध में किसी अज्ञात व्यक्ति ने एसआईटी से शिकायत की थी। एसआईटी ने शिकायती पत्र को तहसील प्रशासन ऋषिकेश को भेजते हुए कार्रवाई करने को कहा था। जिस पर तहसीलदार के नेतृत्व में प्रकरण की जांच की गई थी। जांच में शिकायत सही पाई गई। एसडीएम योगेश मेहरा ने बताया कि जांच में स्पष्ट हुआ कि उक्त भूमि पर हरविंदर कौर सहित कई अन्य व्यक्तियों ने भी कब्जा किया था। अवैध कब्जेदारों का चिह्नीकरण कर सूचीबद्ध किए जाने व कब्जे की भूमि का सीमांकन कराए जाने के लिए तहसील प्रशासन की ओर से टीम गठित की गई। जिसने सभी अवैध कब्जेदारों का चिह्नीकरण कर लिया है। पूरे प्रकरण की विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी व विहित पदाधिकारी सीलिंग को भेजी जा रही है।