आईपीएल हिस्ट्री के सबसे महंगे खिलाड़ी बनेंगे मिचेल स्टार्क, टॉम मूडी ने की भविष्यवाणी
आईपीएल 2024 का ऑक्शन शुरू होने में अब 24 घंटे से भी कम का वक्त बचा है. यह ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे से आयोजित किया जाएगा. इस बार के ऑक्शन से पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टार पेसर मिचेल स्टार्क की काफी चर्चाएं हो रही है, क्योंकि स्टार्क ने कई सालों के बाद अपना नाम आईपीएल ऑक्शन में दिया है. वह पिछले कई सालों से आईपीएल नहीं खेल रहे थे.
मिचेल स्टार्क बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, जो नई गेंद से लगभग 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार में भी स्विंग करा सकते हैं. स्टार्क अपने तीखे यॉर्कर के लिए जाने जाते हैं. वह ओपन और डेथ ओवर स्पेशलिस्ट हैं, और काफी अनुभवी गेंदबाज है. वह बड़े मैच के प्लेयर हैं, यह उन्होंने 2023 वर्ल्ड कप में एक बार फिर साबित किया था, हालांकि यह वर्ल्ड कप उनके लिए काफी अच्छा साबित नहीं हुआ था, लेकिन फिर भी इस तेज गेंदबाज के लिए बहुत सारी फ्रेंचाइजियों अपने करोड़ों रुपये लुटाने के लिए तैयार बैठी हैं.
दरअसल, इस बार के ऑक्शन में तेज गेंदबाजों की जरूरत ज्यादातर टीमों को है. ऐसे में मिचेल स्टार्क जैसा विकल्प अगर मिले तो उसे कौनसी टीम नहीं खरीदना चाहेगी. यही कारण है कि आईपीएल ऑक्शन से पहले ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज की इतनी ज्यादा चर्चाएं हो रही है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के कोच रह चुके टॉम मूडी ने आईपीएल 2024 के ऑक्शन के लिए दो बड़ी भविष्यवाणी की है.
उन्होंने बातचीत करते हुए कहा कि, इस बार के आईपीएल ऑक्शन में मिचेल स्टार्क आईपीएल ऑक्शन हिस्ट्री का ऑल-टाइम रिकॉर्ड तोड़ देंगे, जो कि अभी 18.50 करोड़ रुपये के साथ सैम कर्रन के नाम पर है. आईपीएल हिस्ट्री में अभी तक के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम कर्रन हैं, जिन्हें आईपीएल 2023 के ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये देकर खरीदा था, लेकिन टॉम मूडी को लगता है कि मिचेल स्टार्क को इस साल 18.50 करोड़ रुपये से भी ज्यादा पैसे मिलेंगे. उनके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने भी मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस के लिए अनुमान लगाते हुए कहा है कि, इनके लिए टीम 14 करोड़ रुपये से भी ऊपर की बोली लगा सकती हैं.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी ने आईपीएल में कई टीमों के लिए कप्तानी कर चुके स्टीव स्मिथ के लिए ऑक्शन का अनुमान लगाते हुए कहा था कि वो इस बार अनसोल्ड रह जाएंगे. आपको बता दें कि स्टीव स्मिथ के लिए पिछले महीने खत्म हुआ वर्ल्ड कप भी ज्यादा खास नहीं रहा था. वह पिछले काफी वक्त से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं, इसलिए उनके अनसोल्ड रहने की संभावना जताई जा रही है.