Mon. Nov 25th, 2024

उत्तरांचल विवि को सर्वश्रेष्ठ सस्टेनेबीलिटी अवार्ड से नवाजा

Iइंटरनेशनल काउंसिल फॉर सर्कूलर इकॉनोमी की ओर से उत्तरांचल विश्वविद्यालय को सर्वश्रेष्ठ सस्टेनेबीलिटी अवार्ड-2023 से नवाजा गया। काउंसिल की प्रबंध निदेशक शालिनी गोयल भल्ला ने यह अवार्ड विवि के कुलाधिपति जितेंद्र जोशी को दिया। काउंसिल की ओर से हर साल शिक्षा के क्षेत्र उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थान को यह अवार्ड दिया जाता है।  विवि के कुलाधिपति जितेंद्र जोशी ने कहा, शिक्षकों के साथ मिलकर छात्रों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए कार्य किया जा रहा है। यही वजह है कि विवि के छात्र न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में उच्च पदों पर कार्यरत हैं। कहा इस तरह के सम्मान इस क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए हमें ऊर्जा प्रदान करते हैं। इस अवसर पर विवि के कुलपति प्रो. धर्मबुद्धि, उपकुलपति प्रो. राजेश बहुगुणा, ओएनजीसी अकादमी के पूर्व निदेशक और प्रमुख मनोज भरतवाल, डॉ. प्रदीप मेहता, डाॅ. अजय सिंह, डाॅ. राजेश सिंह, डाॅ. अनिता गहलोत आदि मौजूद रहे।I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *