दक्षिण अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीत सकती है टीम इंडिया, सुनील गावस्कर ने इस आधार पर कही यह बात
टीम इंडिया आज तक दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. भारतीय टीम ने यहां कुल आठ टेस्ट सीरीज खेली है और हर बार खाली हाथ ही घर वापस लौटना पड़ा है. हालांकि महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना है कि इस बार भारतीय टीम यहां इतिहास रच सकती है. उनका कहना है कि दक्षिण अफ्रीकी टेस्ट टीम में दो दिग्गज गेंदबाजों की गैर मौजूदगी टीम इंडिया को सीरीज जीत का अच्छा मौका दे सकती है.
बातचीत करते हुए गावस्कर से आगामी टेस्ट सीरीज में भारत की जीत की संभावना को लेकर सवाल किया गया, तो वह बोले, ‘निश्चित तौर पर, आप दक्षिण अफ्रीका को देखिए. वह अपने दो बेहतरीन गेंदबाजों के बिना है. न नॉर्खिया है और न ही रबाडा. इसका मतलब है कि अगर भारतीय बल्लेबाज ध्यान से खेले तो इस बार कुछ हो सकता है. वह बिना कोई ज्यादा परेशानी के 400 या इससे ज्यादा का स्कोर बना सकते हैं.’
‘अगर लगातार 300 से 500 का स्कोर बने तो’
गावस्कर कहते हैं, ‘हां, शुरुआत में जब गेंद लाल और चमकदार होगी तो बाउंस के साथ यहां थोड़ी मुसीबत होगी लेकिन यही तो टेस्ट क्रिकेट है. इसीलिए आपको 5 दिन मिलते हैं. उन्हें अच्छे ढंग में बल्लेबाजी करनी होगी. अगर वह 300 से 500 के बीच स्कोर करते रहेंगे तो गेंदबाजों के पास दक्षिण अफ्रीका को दोनों पारियों में समेटने का मौका मिलेगा.’
गावस्कर ने यह भी कहा कि इस बार संभवतः टीम इंडिया के पास सबसे अच्छा मौका है. मैं सोचता हूं कि साल 2018 में भारतीय टीम को जीतना चाहिए था. यह वह दौरा था, जब भारतीय टीम बेहद करीब से दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीत से चूक गई.’