नए साल में पछवादून को मिलेगा उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा से लैस अस्पताल
नए साल में विकासनगर को उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधाओं का बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। डाकपत्थर में 50 बेड के अस्पताल और पीएचसी हरबर्टपुर के नए भवन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। दोनों ही अस्पताल विधायक मुन्ना सिंह चौहान के ड्रीम प्राजेक्ट में शामिल हैं। जनवरी या फरवरी में दोनों अस्पतालों के लोकापर्ण की उम्मीद जताई जा रही है। उप जिला विकासनगर में जौनसार बावर, पछवादून, सीमांत हिमाचल प्रदेश, उत्तरप्रदेश, उत्तरकाशी और टिहरी गढ़वाल के मरीज उपचार के लिए आते हैं। अस्पताल में पर्याप्त जगह न होने के चलते यहां चिकित्सकीय सुविधाओं का विस्तार नहीं हो पा रहा था। यहां ट्रामा सेंटर, एमआरआई, सिटी स्कैन, आईसीयू जैसी सुविधाएं नहीं हैं। इमरजेंसी सुविधा भी बेहद सीमित है। पर्वतीय क्षेत्रों में आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं के चलते यहां ट्रॉमा सेंटर और उच्चस्तरीय इमरजेंसी सुविधा की बड़ी दरकार है।