Sat. Nov 23rd, 2024

नाथन लियोन टेस्ट में 500 विकेट लेने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई, पाकिस्तान के खिलाफ हासिल की उपलब्धि

ऑस्ट्रेलिया ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 360 रन से हरा दिया। पर्थ में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल कर ली। उन्होंने टेस्ट में अपने 500 विकेट पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के तीसरे गेंदबाज बन गए। उनसे पहले महान स्पिनर शेन वॉर्न और तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने टेस्ट में 500 से ज्यादा विकेट लिए थे। रविवार (17 दिसंबर) को मैच के चौथे दिन लियोन ने पाकिस्तान की दूसरी पारी में फहीम अशरफ को अपना 500 शिकार बनाया। 36 साल के इस स्पिनर ने 2019 के बाद वनडे या टी20 क्रिकेट नहीं खेला है। उन्होंने टेस्ट पर ध्यान दिया। इससे उनका करियर लंबा हो गया। लियोन ने अपने 123वें मैच में 500वीं सफलता हासिल की। ऑस्ट्रेलिया के लिए उनसे ज्यादा विकेट लेने वाले शेन वॉर्न (708) और ग्लेन मैक्ग्रा (563) हैं।

टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी

गेंदबाज देश टेस्ट विकेट
मुथैया मुरलीधरन श्रीलंका 133 800
शेन वॉर्न ऑस्ट्रेलिया 145 708
जेम्स एंडरसन इंग्लैंड 183 690
अनिल कुंबले भारत 132 619
स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड 167 604
ग्लेन मैक्ग्रा ऑस्ट्रेलिया 124 563
कर्टने वॉल्श वेस्टइंडीज 132 519
नाथन लियोन ऑस्ट्रेलिया 123 501

पहले टेस्ट में क्या हुआ?
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 487 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी 271 रन पर सिमट गई थी। इस तरह ऑस्ट्रेलिया की टीम को 216 रन की बढ़त मिली थी। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 233 रन बनाकर घोषित कर दी। पहली पारी के आधार पर कंगारुओं के पास 216 रन की बढ़त थी। ऐसे में दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 449 रन की हो गई। कंगारुओं ने पाकिस्तान को फॉलोऑन नहीं दिया और खुद ही दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान को 450 रन का लक्ष्य दिया था। हालांकि, इसके बाद जवाब में पाकिस्तानी टीम 89 रन पर सिमट गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *