बडकोट ग्राम सभा में हर घर में लगे नल
जल जीवन मिशन के अंतर्गत रानीपोखरी न्याय पंचायत की बडकोट ग्राम सभा के हर घर में नल लगाए जा चुके हैं। वहीं पेयजल लाइनों का पुनर्गठन करते हुए कुल 14 हजार पेयजल लाइनों को बिछाया जा रहा है। बडकोट ग्राम सभा में जल जीवन मिशन के अंतर्गत एक करोड़ 98 लाख रुपये से कार्य किया जा रहा है। गांव में कुल 790 पेयजल कनेक्शन पहले से ही लगाए गए हैं। जबकि फेज वन में 120 कनेक्शन और लगाए गए हैं। जिससे हर घर में नल लगा दिया गया है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम सभा में एक नया नलकूप भी लगाया जा रहा है। पूर्व प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय भट्ट ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल पहुंचा दिए गए हैं। वहीं पेयजल व्यवस्था सुचारू बनाने को लेकर एक नया नलकूप बनाया जा रहा है। सात हजार मीटर नई पेयजल लाइन भी बिछा दी गई है। जिससे सैकड़ों पेयजल उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।