Sat. Nov 23rd, 2024

विक्रेताओं को कीटनाशकप्रबंधन का प्रशिक्षण दिया

सीकर कृषि विभाग परिसर केआत्मा प्रशिक्षण हॉल में कृषिआदान विक्रेताओं के 12 दिवसीयप्रशिक्षण शिविर का समापनकार्यक्रम हुआ। संयुक्त निदेशककृषि-खंड रामनिवास पालीवाल नेकीटनाशी प्रबंधन सर्टिफिकेट कोर्सके महत्व के बारे में बताया। पूर्वउप निदेशक कृषि भागीरथ मलसब्बल ने प्रशिक्षण की विस्तृतरिपोर्ट दी। मंच संचालन परियोजनानिदेशक आत्मा रामरतन स्वामी नेकिया। अतिरिक्त निदेशक कृषि डॉ.होशियार सिंह, पूर्व संयुक्त निदेशकउद्यान प्रमोद कुमार, पूर्व अनुसंधानअधिकारी गंगानगर ओमप्रकाशशर्मा, उपनिदेशक कृषि कालूराम,सहायक निदेशक कृषि डॉ. जेआरडूडी व रामनिवास ढ़ाका आदि नेविक्रेताओं को प्रशिक्षण दिया।जिला कृषि आदान विक्रेतासंस्थान के महासचिव दिनेश सिंहजाखड़, अध्यक्ष मनोज बजाज,कोषाध्यक्ष रामदेव सिंह गोरा,निमेड़ा से मदन मोहन पारीक,गांवड़ी से भागीरथ सिंह सहित कुल40 कृषि आदान विक्रेताओं नेप्रशिक्षण लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *