आईआईएम में नवाचार और विपणन की परिवर्तनकारी शक्ति को अपनाने पर जोर

काशीपुर। भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) में आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मार्केटिंग इनोवेशन सम्मेलन का सोमवार को समापन हो गया। इसमें पारंपरिक रणनीतियों पर पुनर्विचार करने, नवाचार और विपणन की परिवर्तनकारी शक्ति को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। आईआईएम संस्थान एवं अर्ल वी. स्नाइडर इनोवेशन मैनेजमेंट सेंटर, व्हिटमैन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, सिरैक्यूज़ यूनिवर्सिटी (यूएसए) की ओर से आयोजित सम्मेलन के दौरान सात ट्रैकों में सात प्रतिभागियों को सर्वश्रेष्ठ पेपर पुरस्कार प्रदान किए गए। सिरैक्यूज यूनिवर्सिटी (यूएसए) के अर्ल वी. स्नाइडर इनोवेशन मैनेजमेंट सेंटर के निदेशक प्रो. एसपी राज ने कहा कि सार्थक नवाचार को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा और उद्योग के बीच सहयोग सर्वोपरि है। समाज को सीधे प्रभावित करने वाली समस्याओं के समाधान के लिए एक संयुक्त प्रयास की आवश्यकता है। सम्मेलन के मुख्य वक्ताओं में सिंगापुर प्रबंधन विश्वविद्यालय में मार्केटिंग के प्रो. निर्मल्य कुमार, जयपुर फुट के संस्थापक पद्मभूषण डीआर मेहता, आईआईएम अहमदाबाद में मार्केटिंग के प्रो. आनंद जयसवाल, टेक्सास ए एंड एम विवि के प्रो. श्रीहरि श्रीधर, टेनेसी विश्वविद्यालय के प्रो. चार्ल्स नोबल और के लेहाई विश्वविद्यालय के प्रो. शिवकुमार शामिल रहे। वहां पर आईआईएम काशीपुर के निदेशक प्रो. कुलभूषण बलूनी, मार्केटिंग प्रोफेसर और डीन (अकादमिक) सोमनाथ चक्रवर्ती आदि मौजूद रहे। संवाद