Fri. Nov 1st, 2024

इंटरलॉकिंग के चलते जोधपुर मंडल कीट्रेनें डायवर्ट, अब सीकर होकर गुजरेंगी

सीकर रेलवे ने ​इंटरलॉकिंग के काम के चलते 28दिसंबर तक जोधपुर मंडल से होकर चलनेवाली एक दर्जन से ज्यादा गा​िड़यों क​ो सीकरहोकर डायवर्ट किया है। ये सभी ट्रेन सीकरस्टेशन पर ठहरकर गुजरेंगी।उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्कअधिकारी कैप्टन शशिकिरण के अनुसारजोधपुर मंडल पर फुलेरा-डेगाना रेलखंड,फुलेरा-गोविंदी मारवाड़ स्टेशन के बीच औरफुलेरा यार्ड में ट्रैक नॉन इंटरलॉकिंग का कामकिया जा रहा है। इस वजह से लंबी दूरी कीकई ट्रेन सीकर होकर गुजरेंगी।

रेलसलाहकार समिति के सुरेश अग्रवाल नेबताया कि शेखावाटी के यात्री 28 दिसंबरतक इन ट्रेनों से यात्रा कर सकेंगे।इन गा​िड़यों का किया है रूट डायवर्ट :गाड़ी संख्या 12467 जैसलमेर-जयपुर ट्रेन,गाड़ी संख्या 12468 जयपुर-जैसलमेर ट्रेन,गाड़ी संख्या 12495 बीकानेर-कोलकाताट्रेन, 12496 कोलकाता-बीकानेर ट्रेन,14702 बांद्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर, 20843बिलासपुर-भगत की कोठी, गाड़ी संख्या22463 दिल्ली सराय-बीकानेर, गाड़ी संख्या22464 बीकानेर-दिल्ली सराय, गाड़ी संख्या22673 भगत की कोठी-मन्नारगुड़ी, गाड़ीसंख्या 22674 मन्नारगुडी-भगत की कोठी,गाड़ी संख्या 22981 कोटा-श्रीगंगानगर,गाड़ी संख्या 22982 श्रीगंगानगर-कोटा,गाड़ी संख्या 22997 झालावाड़सिटी-श्रीगंगानगर, 22998 श्रीगंगानगर-झालावाड़, 22631 मदुरै-बीकानेर, 22632बीकानेर-मदुरै, 20845 बिलासपुर- बीकानेरव गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर-बिलासपुरट्रेन सीकर से होते हुए चलेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *