इंजीनियरिंग कॉलेज में वायुसेना की ओर से कॅरियर व इंडक्शन की जानकारी दी
बाड़मेर | अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर में भारतीय वायुसेना की ओर से प्रेरण प्रचार प्रदर्शनी वाहन (आईपीईवी) रोड ड्राइव का आयोजन किया गया। भारतीय वायुसेना की ओर से कॅरियर और इंडक्शन सम्बन्धी जानकारी उपलब्ध करने के लिए वायु मुख्यालय दिशा के माध्यम से देश के विभिन्न हिस्सों में इंडक्शन प्रचार कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं। इस दिशा में आईएएफ ने वर्ष 2015 में एक उड़ान सिमुलेटर, वीआर सेट, विमान मॉडल, फ्लाईंग सूट के प्रदर्शन और अन्य युवा उन्मूख गेजेट के साथ एक इंडक्शन पब्लिसिटी प्रदर्शनी वाहन विकसित किया जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को आईएएफ के विभिन्न पहलूओं को प्रदर्शित करना और कॅरियर के विभिन्न अवसरों के सम्बन्ध में मार्गदर्शन प्रदान करना हैं।
अभियान का उद्देश्य न केवल महानगरों तक बल्कि देश के ग्रामीण क्षेत्र तक भी पहंुचना हैं जहां रोजगार की संभावनाओं के बारे में जागरूकता दी जा सके। अभियान के तहत भारतीय वायुसेना के विंग कमाण्डर आरएस पाटिल ने विद्यार्थियों को व्याख्यान संवाद एवं प्रश्नोतरी के माध्यम से भारतीय वायुसेना में रोजगार की संभावनाओं के बारे में बताया। एवं विद्यार्थियों को फ्लाईंग सिमुलेटर में बिठाकर फाइटर जेट ऑपरेशन का अनुभव करवाया गया। अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर के प्राचार्य प्रो. डॉ. सुनिल शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित। एम बी एम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. प्रो. अजय शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय के विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनी में भाग लेने से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो रहा हैं। महाविद्यालय से अध्ययनरत विद्यार्थी तकनीक को एक नई दिशा प्रदान करेंगे।