संकल्प यात्रा के जरिये सरकारी योजनाओं की जानकारी दी

लोहाघाट (चंपावत)। केंद्र सरकार की ओर से संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा सोमवार को विकासखंड रायनगर चौड़ी गांव पहुंची। ग्राम प्रधान जितेंद्र राय की अध्यक्षता में लगे शिविर में नोडल अधिकारी मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल सिंह भंडारी के नेतृत्व में विभिन्न सरकारी विभागों ने स्टॉल लगाकर लोगों को राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। पिथौरागढ़ जिला सहकारी बैंक की महिला शाखा ने वित्तीय साक्षरता कैंप और बहुउद्देश्यीय साधन सहकारी समिति धरमघर की ओर से सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ नए लोगों को समिति से जोड़ा गया। वहां एबीडीओ एलएल वर्मा, पशु चिकित्साधिकारी डॉ. हरीश पंत, जनक चंद, सहायक उद्यान अधिकारी आशीष रंजन खर्कवाल, फार्मासिस्ट डॉ. सतीश पांडेय, भय्यू बोहरा, पूर्णिमा राज, दिनेश बोहरा, दिनेश पांडेय आदि थे।