संस्थानों के प्रमुख और नोडल अधिकारियों का होगा बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण
नैनीताल। शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए चयनित संस्थानों के प्रमुख और नोडल अधिकारियों का बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण होगा। इसके लिए मंगलवार से अलग-अलग जगहों पर शिविर लगेंगे। मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे ने बताया कि सरकार के माध्यम से छात्रवृत्ति योजनाओं के सत्यापन के लिए अधिकृत अधिकारियों का राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल http://scholarship.gov.in पर योजनावार राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी, जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों, संस्थान के प्रमुख और संस्थान के नोडल अधिकारियों के बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण समयबद्ध रूप से किए जाने के निर्देश दिए हैं। बताया कि नैनीताल जिले के समस्त विद्यालयों व संस्थानों को अनुसूचित, पिछड़ी जाति, जनजाति, दिव्यांग आदि वर्ग की छात्रवृत्ति प्रकिया को पूरा करने के लिए जिले में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। बताया कि उक्त शिविर 19 दिसंबर को सुबह 10 बजे से समाज कल्याण कार्यालय विकास भवन भीमताल में, 20 को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय हल्द्वानी में, 21 को एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में, 22 और 23 को खंड शिक्षा कार्यालय विकास खंड रामनगर और 24 से 26 तक समाज कल्याण कार्यालय विकास भवन भीमताल में आयोजित होंगे।