100 मीटर दौड़ में कोमल नेगी, 200 मीटर में निधि मेहता प्रथम
अल्मोड़ा। जिला स्तरीय खेल महाकुंभ के एथलेटिक्स प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि अंडर-19 बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में कोमल नेगी, 200 मीटर में निधि मेहता, 400 मीटर में दीपा तिवारी, 1500 मीटर में विनिता पैनवाल ने पहला स्थान पाया।
अंडर-17 बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में कोमल बिष्ट, अंडर-14 बालिका वर्ग की 60 मीटर दौड़ में अनुष्का फुलारा, 600 मीटर में गायत्री अधिकारी ने पहला स्थान पाया। अंडर-17 वर्ग की बालिका वर्ग की लंबी कूद में कृतिका, ऊंची कूद में कल्पना चिलवाल पहले स्थान पर रही। अंडर-14 की बालिका वर्ग की गोला फेंक में साक्षी मेहरा, लंबी कूद में गरिमा, ऊंची कूद में आयुषी धौनी पहले स्थान पर रही। इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सोनू कुमार, प्रधान सहायक रजनी वर्मा, संदीप वर्मा, अशोक कुमार, धन सिंह धौनी, शिवदत्त पांडे, पूनम बिष्ट आदि मौजूद रहे।