जरूरतमंद 529 लोगों मिला आशियाना

रुद्रपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत बागवाला गांव में आवास निर्माण के साथ ही जिला विकास प्राधिकरण की ओर से पात्र गरीबाें को आवास आवंटन करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। पहले चरण में कंप्यूटर साॅफ्टवेयर से आवास आवंटन कर लाभार्थियों को आवंटन पत्र सौंपे गए। इस योजना के तहत आवासों के लिए अब तक 640 लोग आवेदन कर चुके हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत बागवाला गांव में मिवान शटरिंग तकनीक से गरीबों के लिए 1872 फ्लैट बनाए जा रहे हैं। पारंपरिक तकनीक की अपेक्षा इस तकनीक से आवास निर्माण मजबूत और जल्द हो जाता है। जिला विकास प्राधिकरण की ओर से अक्तूबर 2024 तक आवास निर्माण कराने का लक्ष्य रखा गया है। इस प्रोजेक्ट के तहत 23 ब्लाॅक में 1872 आवास बनाए जाने हैं। आवास निर्माण के साथ ही प्राधिकरण की ओर से पात्रों को आवास आवंटन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। विकास भवन सभागार में पात्र लाभार्थियों को प्राधिकरण की ओर से बुलाया गया और कंप्यूटर सिस्टम के जरिए आवंटित आवास का पत्र सौंपा गया।
जिला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष हरीश चंद्र कांडपाल ने बताया कि पारदर्शी तरीके से कंप्यूटर साॅफ्टेवयर के जरिए आवासों का आवंटन किया गया है। 529 पात्र लोगों को आवास आवंटन किए गए। इस प्रोजेक्ट में अब तक 640 आवेदन जमा हो चुके हैं और जल्द ही दूसरे चरण में आवास आवंटन की कार्यवाही की जाएगी।