Fri. Nov 1st, 2024

प्रशिक्षण में कॉलेजों की व्यवस्था को आधुनिक बनाने पर दिया जोर

उच्च शिक्षा विभाग की ओर से गढ़वाल मंडलीय कार्मिकों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में महाविद्यालयों की व्यवस्था को प्रभावी बनाने पर जोर दिया गया। कार्मिकों को कार्यालय और वित्तीय प्रबंधन के बारे में भी जानकारी दी गई। शहीद दुर्गामल्ल पीजी काॅलेज में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। जिसमें गढ़वाल मंडल के विभिन्न महाविद्यालयों के 65 कार्मिकों ने पंजीकरण कराया। डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि महाविद्यालय के कार्मिकों पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां होती हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से कार्मिक कुछ नया सीख पाते हैं। उन्हें अपने कामों में सहयोग की भावना रखनी चाहिए।

उत्तराखंड शिक्षा उन्नयन समिति के उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन ने कहा कि सारी व्यवस्थाओं को आधुनिक बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने प्रशिक्षित और तकनीकी रूप से मजबूत होने पर बल दिया। वित्त नियंत्रक सुनील रतूडी और उच्च शिक्षा की उपनिदेशक डॉ. ममता नैथानी ने भी प्रशिक्षण के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। डोईवाला महाविद्यालय के डॉ. डीसी नैनवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

प्रथम सत्र में सुनील रतूडी, द्वितीय सत्र में त्रिलोक सिंह नेगी और तृतीय सत्र में प्रेम सागर ने व्याख्यान दिया। इस दौरान संयुक्त निदेशक डॉ. आनंद सिंह उनियाल, डॉ. सुरेंद्र सिंह, डॉ. संतोष वर्मा, डॉ. एनडी शुक्ला, डॉ. प्रमोद पंत, डॉ. कंचन सिंह, डॉ. अफरोज इकबाल, डॉ. किरण जोशी, डॉ पल्लवी मिश्रा, डॉ राखी पंचोला आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *