Wed. Apr 30th, 2025

सोलर स्ट्रीट लाइटों से रोशन होंगे शहर और गांवों के सार्वजनिक रास्ते

रुद्रपुर। जिले के शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के सार्वजनिक रास्ते जल्द ही सोलर स्ट्रीट लाइटों से रोशन होंगे। हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक लिमिटेड ने सीएसआर फंड से सोलर लाइटों के लिए एक करोड़ 80 लाख रुपये देने पर सहमति जताई है। कंपनी ने जिला प्रशासन और उरेडा से इसको लेकर अनुबंध किया है। 31 मार्च 2024 तक सोलर लाइटें खरीदकर लगा दिया जाएगा। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में कईं जगहों पर सार्वजनिक रास्तों पर अंधेरा पसरा रहता है। स्थानीय लोगों के साथ ही ग्राम प्रधान, बीडीसी, पार्षद, सभासदों की ओर से कईं बार इस संबंध में मांग की जा चुकी है। रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से भी इस संबंध में मांग की गई थी। उनके प्रयास से हिन्दुस्तान एरोनॉटिक लिमिटेड ने सीएसआर से सोलर स्ट्रीट लाइटों के लिए पौने दो करोड़ की राशि देने की सहमति दी है। इसको लेकर अब कंपनी अधिकारियों ने जिला प्रशासन के साथ अनुबंध किया। इस अनुबंध पर कंपनी के कार्यकारी निदेशक मानव संसाधन डी दीपक, डीएम उदयराज सिंह, सीडीओ विकास मिश्रा और उरेडा के चीफ प्रोजेक्ट ऑफिसर अखिलेश कुमार शर्मा ने हस्ताक्षर किए। अनुबंध के अनुसार उरेडा एक हजार सोलर स्ट्रीट लाइटें खरीदेगी और उन्हें स्थापित करेगी। जिन जगहों पर स्ट्रीट लाइट लगाई जानी हैं, उनके प्रस्ताव सांसद और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लिए जाएंगे। डीएम उदयराज सिंह ने बताया कि रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट के प्रयासों से एचएएल ने सीएआर से एक करोड़ 80 लाख रुपये सोलर स्ट्रीट लाइटों के लिए देने पर अनुबंधन किया है। उरेडा इसकी कार्यदायी संस्था होगी। इस बजट से एक हजार स्ट्रीट लाइटें जिले के सार्वजनिक जगहों पर स्थापित की जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *