बलियानाला क्षेत्र में रोज गश्त करें तहसीलदार : डीएम
डीएम सविन बंसल ने बुधवार को भूस्खलन प्रभावित बलियानाला क्षेत्र का अधिकारियों के साथ मुआयना किया। उन्होंने तहसीलदार से पुलिस कर्मियों के साथ प्रभावित क्षेत्र में रोजाना गश्त करने और आपदा कंट्रोल रूम को इसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने धंसाव वाली सड़क में लोगों के आवागमन को प्रतिबंधित करने, सुरक्षा दीवार निर्माण कराने व संवेदनशील क्षेत्र में चेतावनी बोर्ड लगाने को कहा है। डीएम के अनुसार भूस्खलन क्षेत्र का दोबारा सर्वे करने के लिए विभिन्न विभागों की संयुक्त टीम का गठन किया जाएगा। इसमें जीआईएस के प्रतिनिधि, उप जिलाधिकारी, अधिशासी अभियंता झील विकास प्राधिकरण, अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग शामिल रहेंगे। कहा कि प्रभावित क्षेत्र पर सैटेलाइट रिमोट सेंसिंग मैप के माध्यम से निगरानी की जा रही है। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी, एडीएम एसएस जंगपांगी, सचिव डीडीए हरबीर सिंह, एसडीएम विनोद कुमार, ईई सिंचाई विभाग एचएस भारती, सीओ विजय थापा, एसके उपाध्याय, एसएस उस्मान मौजूद रहे।