विभिन्न खेलों के प्रशिक्षकों की बैठक ली
कोटा| शिक्षा विभाग की खेलों को बढ़ावा देने की योजना महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम गुमानपुरा स्थित शाला क्रीड़ा संगम केंद्र के विकास व आधारभूत सुविधाओं के साथ-साथ प्रशिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मंगलवार को तेजकंवर संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा कोटा ने शाला क्रीड़ा संगम में कार्यरत विभिन्न खेलों के प्रशिक्षकों की बैठक ली।
इसमें शाला क्रीड़ा संगम केंद्र में सुविधाओं के विकास के साथ-साथ सभी से परिचय प्राप्त कर अधिकतम खिलाड़ियों को मैदान पर लाने व प्रशिक्षण पर जोर दिया। प्रारंभ में उप जिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक शिक्षा) शिवराज सिंह ने स्वागत, एजेंडा प्रस्तुत किया। अंत में शाला प्रधानाचार्य राहुल शर्मा ने आभार जताया।