सीसीटीवी की निगहबानी में रहेगा मेडिकल कॉलेज
रुद्रपुर। लगातार चोरी की घटनाओं से परेशान मेडिकल कॉलेज प्रशासन अब परिसर को सीसीटीवी से लैस करने जा रहा है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन के सीसीटीवी के प्रस्ताव को निदेशालय ने स्वीकृति दे दी है। मेडिकल कॉलेज में वर्तमान में कुछ विभागों को छोड़ पूरे परिसर में कही भी सीसीटीवी नहीं लगे हैं। मेडिकल कॉलेज के पीछे की ओर से दीवार चढ़कर चोर परिसर में घुस जाते हैं। जिसमें परिसर से नल, टोटियां, साइकिल आदि चोरी होने की घटनाएं आम हो चुकी हैं। नशेड़ी युवकों के परिसर में घुसने जान और माल दोनों का खतरा बना रहता है। हाल ही में परिसर से बाइक चोरी की घटना भी हो चुकी है। मेडिकल काॅलेज परिसर में लाखों रुपये के उपकरण लगे हैं जिसके चाेरी होने का भय बना रहता है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से निदेशालय को एक महीने पहले परिसर में सीसीटीवी लगाने का प्रस्ताव भेजा गया था जिसे निदेशालय ने मंजूरी दे दी है। इंजीनियर ने परिसर का निरीक्षण पूरा कर लिया है। 20 लाख के बजट से पूरे परिसर में सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी।