Mon. Apr 28th, 2025

आयुष्मान कार्ड से मिलेगा 5 लाख का इलाज:जिले में 694483 को मिलेगा लाभ, अब तक बने हैं 3.17 लाख कार्ड

झुंझुनूं केन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के कार्ड जरूरतमंद परिवारों को बीमारी के समय सहारा बनेगा। जिन लोगों के कार्ड अभी नहीं बने हैं, वे विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायत स्तर एवं शहरी क्षेत्र में आयोजित किए जा रहे शिविरों में आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

शिविरों में वर्ष 2011 के पात्र परिवारों के सदस्यों का आयुष्मान भारत ई-केवाईसी पहचान कार्य किया जा रहा है। इसमें जिले में 6 लाख 94 हजार 483 सदस्यों का कार्ड बनाया जाना है जिसमें से अब तक करीब 3 लाख 17 हजार 143 कार्ड अभी बन चुके हैं।

जिला प्रशासन का दावा है कि जनवरी तक अधिकतर कार्ड बना दिए जाएंगे। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है। इसके अन्तर्गत आने वाले प्रत्येक परिवार को 5 लाख तक का कैशरहित स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाएगा

सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने बताया कि पहले गूगल प्ले स्टोर से पीएमजेएवाय एप डाउनलोड करना होगा। फिर पीएमजेएवाय एप के माध्यम से लाभार्थी द्वारा स्वयं या आशा, एएनएम एवं सीएचओ द्वारा पोर्टल या एप पर लॉगिन करके अपने आधार कार्ड को सत्यापित करके ई-केवाईसी कार्य किया जा सकता है। जिसमें सत्यापन के बाद ऑनलाइन कार्ड ऐप से डाउनलोड किया जा सकता है। यह कार्ड लाभार्थी को राजकीय एवं निजी अस्पताल में फ्री इलाज लेने में सहायता करेगा।

उन्होंने आमजन से शिविरों में आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील करते हुए बताया कि ग्राम स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में गैर संचारी रोगों की जांच, टीबी की स्क्रीनिंग सहित कल्याणकारी योजनाओं से वंचित लोगों को योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए के लिए प्रेरित करने के साथ योजनाओं से जोड़ा जा रहा है।

इसी के तहत इन शिविरों में आयुष्मान कार्ड बनाने का काम जारी है, 19 दिसम्बर को आयोजित शिविर में 6 हजार 720 आयुष्मान कार्ड बनाये गये। आमजन शिविरों में आधार कार्ड जन आधार कार्ड, आधार और मोबाइल साथ लेकर जाएं जिससे उनका हेल्थ कार्ड शिविर में बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि फील्ड स्तरीय कार्यकर्ताओं द्वारा ई केवाईसी आयुष्मान ऐप द्वारा लाभार्थी मोड़ से की जाए।

जिला कलक्टर बचनेश अग्रवाल ने बताया कि हमने लक्ष्य दे रखे हैं। जनवरी तक सभी कार्ड बन जाएंगे। पूरे राजस्थान में सबसे ज्यादा कार्ड झुंझुनूं में बन रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *