Sun. Apr 27th, 2025

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वेस्टइंडीज़ टीम घोषित, 7 अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिली जगह; होल्डर-रसेल, पूरन-पॉवेल-हेटमायर किसी को नहीं मिली जगह

वेस्टइंडीज़ की टीम जनवरी, 2024 में तीनों फॉर्मेट की सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. सबसे पहले दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी, जिसके लिए वेस्टइंडीज़ ने 15 सदस्यीय टेस्ट टीम का एलान कर दिया है. 15 प्लेयर्स से सजी वेस्टइंडीज़ की टीम में 7 ‘अनकैप्ड’ खिलाड़ियों (जिन्होंने कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला) को जगह दी गई. टेस्ट टीम में जेसन होल्डर,आंद्र रलेस, निकोलस पूरन, रोवमैन पॉवेल और शिमरोन हेटमायर जैसे स्टार खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली.

वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड ने एक बार फिर क्रेग ब्रैथवेट को टेस्ट टीम की कमान दी है. इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ अल्जारी जोसेफ को उपकप्तान बनाया गया है. वहीं स्क्वॉड में शामिल 7 अनकैप्ड खिलाड़ियों में जैकरी मैककेस्की, टेविन इमलाच, जस्टिन ग्रीव्स, कावेम हॉज और केविन सिंक्लेयर, अकीम जॉर्डन और शमार जोसेफ शामिल हैं.

टीम के अधिकारियों ने कहा कि जेडेन सील्स कंधे क चोट के चलते सिलेक्शन के लिए मौजूद नहीं थे. इसके अलावा जेसन होल्डर और काइल मेयर्स जनवरी में खेली जाने टी20 लीग्स के चलते उपलब्ध नहीं थे. चीफ सिलेक्टर डेसमंड हेन्स ने  कहा, “मुख्य खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी की वजग से स्क्वॉड गड़बड़ा गया है. हालांकि पिछले एक साल में लाल गेंद से खेलने के लिए हमारा प्लान काफी मज़बूत रहा है. ऑस्ट्रेलिया हमेशा चुनौती होती है, लेकिन हमें अपनी टीम पर यकीन है.”

बता दें कि वेस्टइंडीज़ की टीम 30 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंच जाएगी, जिसके बाद से 2 से 9 जनवरी तक एडिलेड में अभ्यास कैंप में हिस्सा लेगी. फिर सीरीज़ की शुरुआत से पहले चार दिन का वॉर्मअप मैच खेला जाएगा, जो 10 से 13 जनवरी के बीच होगा.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वेस्टइंडीज़ का टेस्ट स्क्वॉड

क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), अल्जारी जोसेफ (उप-कप्तान), तगेनारायण चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, एलिक अथानाजे, कावेम हॉज, जस्टिन ग्रीव्स, जोशुआ डिसिल्वा, अकीम जॉर्डन, गुडाकेश मोती, कीमार रोच, केविन सिंक्लेई, टेविन इमलाच, शमार जोसेफ और जचारी मैक्केस्की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *