पैट कमिंस और ट्रेविड हेड के आने से कितनी मज़बूत हुई सनराइज़र्स हैदराबाद? जानें IPL 2024 में कैसी होगी प्लेइंग इलेवन
आईपीएल 2024 के लिए हुए ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के बाद दूसरी सबसे ज्यादा पैसे खर्च करने वाली टीम थी. इस टीम ने 6 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए कुल 30.80 करोड़ रुपये खर्च किए, और फिर इस टीम के पास 3.20 करोड़ रुपये बच गए. हैदराबाद की टीम इस बार के ऑक्शन में 34 करोड़ रुपये पर्स में साथ लेकर आई थी, और इसलिए इस टीम ने सिर्फ एक ही खिलाड़ी पर 20 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर दिए. आईपीएल इतिहास में किसी खिलाड़ी पर 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली लगाकर उसे खरीदने वाली सनराइज़र्स हैदराबाद पहली टीम बन गई है. इस टीम ने ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड चैंपियन कप्तान और राइट-आर्म फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर पैट कमिंस को 20.50 करोड़ रुपये की ऐतिहासिक बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है. इसके अलावा हैदराबाद ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल और फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ट्रेविस हेड को भी अपनी टीम में शामिल कर लिया है.
इसके अलावा इस टीम ने आईसीसी टी20 रैंकिंग के नंबर-4 गेंदबाज वानिंदू हसारंगा को भी खरीदा है. वहीं, टीम टीम में राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, मार्को येनसेन जैसे खिलाड़ी भी मौजूद हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि इस ऑक्शन के बाद सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम में कितनी मजबूती आई है, और क्या कमी रह गई है. इसके अलावा हम आपको इस टीम की आईपीएल 2024 के लिए बेस्ट संभावित प्लेइंग इलेवन भी बताएंगे, लेकिन उससे पहले इस ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ियों पर नज़र डालते हैं:
- पैट कमिंस – (ऑस्ट्रेलिया) -20.50 करोड़ रुपये
- ट्रैविस हेड -(ऑस्ट्रेलिया)- 6.80 करोड़ रुपये
- जयदेव उनादकट – (भारत) -1.60 करोड़ रुपये
- वानिंदु हसरंगा – (श्रीलंका) -1.5 करोड़ रुपये
- आकाश सिंह – (भारत) – 20 लाख रुपये
- झटवेध सुब्रमण्यन – (भारत) – 20 लाख रुपये
सनराइज़र्स हैदराबाद की मज़बूती
हैदराबाद की टीम में पैट कमिंस के आने से काफी मज़बूती आई है, क्योंकि उनके पास कप्तानी का शानदार अनुभव है, और हैदराबाद की टीम को एक अच्छे कप्तान की तलाश थी. इसके अलावा कमिंस भुवनेश्वर कुमार, और टी नटराजन के साथ मिलकर इस टीम की तेज गेंदबाजी में काफी मजबूती प्रदान करेंगे. हैदराबाद की टीम ने ट्रेविस हेड के रूप में एक विदेशी ओपनर ढूंढ लिया है, जो विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ स्पिन गेंदबाजी करके भी टीम की जीत में योगदान दे सकता है. राशिद खान और आदिल राशिद के बाद हैदराबाद ने श्रीलंका के वानिंदू हसारंगा को बतौर मुख्य स्पिनर टीम में शामिल किया है, जो वाशिंगटन सुंदर की मदद करते नज़र आएंगे.
लिहाजा, हैदराबाद की टीम पेपर पर तो काफी जबरदस्त लग रही है, लेकिन अब देखना होगा कि वह अपने शानदार विदेशी खिलाड़ियों में किन 4 खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में रखती है. इसके अलावा अगर उनके फिनिशर अब्दुल समद के लिए पिछले कई सीज़न की तरह अगला सीज़न भी अच्छा नहीं लगा तो हैदराबाद को दिक्कत हो सकती है. हैदराबाद की टीम ने ऑक्शन में किसी फिनिशर के लिए जोर नहीं लगाया और एक बार फिर अब्दुल समद पर भरोसा जताया है, जिन्होंने आईपीएल 2023 के 9 मैचों में कुल 169 रन बनाए थे.
सनराइज़र्स हैदराबाद का स्क्वॉड
अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, अनमोलप्रीत सिंह, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, ग्लेन फिलिप्स, हेनरिक क्लासेन, मार्को जानसन, मयंक अग्रवाल, मयंक मार्कंडेय, नितीश कुमार रेड्डी, राहुल त्रिपाठी, सनवीर सिंह, शाहबाज अहमद, टी नटराजन, उमरान मलिक, उपेंद्र सिंह यादव, वाशिंगटन सुंदर, ट्रैविस हेड, वानिंदु हसरंगा, पैट कमिंस, जयदेव उनादकट, आकाश महाराज सिंह, झटवेध सुब्रमण्यन
आईपीएल 2024 के लिए संभावित बेस्ट प्लेइंग इलेवन: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और उमरान मलिक