राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में डिवाइन स्कूल के 9 बच्चे जीते, इन्हें गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया
झुंझुनूं | राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता 2023-24 को राष्ट्रीय कला रंग पुरस्कार के रूप में आयोजित किया गया। इसमें डिवाइन इंटरनेशनल स्कूल झुंझुनूं के 9 प्रतिभाशाली छात्रों ने जीत हासिल की। इनमें गरिमा कंवर (9वीं), प्राची यादव (8वीं), हिमांशी लांबा (5वीं), अमन खान (चौथी), कशिश के. (तीसरी), रिधान चौधरी (दूसरी), अंशु दूत (पहली), मुद्राक्षी (यूकेजी) व गरिमा वशिष्ठ (नर्सरी) शामिल हैं।
इनकी उपलब्धि से विद्यालय के साथ पूरे देश के छात्रों को प्रेरणा मिलेगी। प्रतियोगिता के समापन पर स्कूल के प्राचार्य डॉ अनंत शर्मा द्वारा इन सभी विजेता विद्यार्थियों को गोल्ड मैडल और प्रशस्ति पत्र प्रार्थना सभा में प्रदान कर इनको बधाई एवं शुभकामना दी। प्राचार्य डॉ अनंत शर्मा ने कहा, “यह प्रतियोगिता हमारे स्कूल के छात्रों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बाकी सभी प्रतिभागियों का भी उत्साहवर्धन किया और उन्हें भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।