विंटर लाइन कार्निवाल में माल रोड पर वाहन रहेंगे प्रतिबंधित
26 से 30 दिसंबर तक मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल आयोजित हो रहा है। कार्निवाल की तैयारियों को लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों के साथ बैठक की। मंत्री ने कार्निवाल के दौरान माल रोड पर सभी तरह के वाहनों के संचालन प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कार्निवाल को भव्य रूप देने के लिए शोभा यात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही एडवेंचर खेल, प्रतियोगिताएं, गोष्ठियां, सांस्कृतिक एवं पारंपरिक कार्यक्रमों के साथ ही फूड फेस्टिवल में पहाड़ी व्यंजन के साथ ही साहसिक खेल, बाइक रैली, कबड्डी, मैराथन, नेचरवॉक, स्टार गेजिंग, हिस्ट्रीवॉक, विंटेज रैली आदि आयोजन पर विस्तार से चर्चा की। अधिकारियों से कहा कि सुनिश्चित किया जाए कि मसूरी आने वाले पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। पार्किंग, यातायात प्रबंध, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल एवं विद्युत की उपलब्धता, बढ़ती ठंड के चलते अलाव व्यवस्था एवं सफाई की व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कर ली जाएं।