Mon. May 19th, 2025

विंटर लाइन कार्निवाल में माल रोड पर वाहन रहेंगे प्रतिबंधित

26 से 30 दिसंबर तक मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल आयोजित हो रहा है। कार्निवाल की तैयारियों को लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों के साथ बैठक की। मंत्री ने कार्निवाल के दौरान माल रोड पर सभी तरह के वाहनों के संचालन प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कार्निवाल को भव्य रूप देने के लिए शोभा यात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही एडवेंचर खेल, प्रतियोगिताएं, गोष्ठियां, सांस्कृतिक एवं पारंपरिक कार्यक्रमों के साथ ही फूड फेस्टिवल में पहाड़ी व्यंजन के साथ ही साहसिक खेल, बाइक रैली, कबड्डी, मैराथन, नेचरवॉक, स्टार गेजिंग, हिस्ट्रीवॉक, विंटेज रैली आदि आयोजन पर विस्तार से चर्चा की। अधिकारियों से कहा कि सुनिश्चित किया जाए कि मसूरी आने वाले पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। पार्किंग, यातायात प्रबंध, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल एवं विद्युत की उपलब्धता, बढ़ती ठंड के चलते अलाव व्यवस्था एवं सफाई की व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कर ली जाएं।

पेयजल निगम के अधिकारियों से कहा कि मसूरी क्षेत्र में पेयजल लाइन के कार्य को 22 दिसंबर तक पूर्ण कर लें। 22 दिसंबर के बाद किसी निर्माण के लिए सड़क न खोदी जाए। पुलिस के अधिकारियों से कहा कि सड़क पर वाहन खड़े न होने दिए जाएं। मंत्री ने कहा, सांस्कृतिक आयोजन में स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी। फूड फेस्टिवल में मिलेट्स (श्री अन्न) मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, एमडीडीए सचिव मोहन सिंह बर्निया, एडीएम रामजी शरण शर्मा, एसडीएम डॉ. दीपक सैनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, मोहन पेटवाल, सतीश चंद्र ढौंढियाल, ईओ राजेश नैथानी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *