वैज्ञानिकों ने प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर में पशुपालकों को दी विभिन्न जानकारीयां
धौलपुर। राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा संचालित पशु विज्ञान केंद्र की ओर से कठूमरी गांव में बकरी पालन एवं प्रबंधन विषय पर एक दिवसीय पशुपालक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। केंद्र प्रभारी अधिकारी डॉ टीकम गोयल ने सभी प्रशिक्षणार्थी पशुपालकों को केंद्र द्वारा संचालित विभिन्न प्रसार गतिविधियों के साथ-साथ पशु निदान सेवाएं जैसे खून, मल-मूत्र, दूध आदि की जांच के बारे में जानकारी दी। डॉ गोयल ने बकरियों में होने वाली विभिन्न बीमारियों जैसे फडकिया,पीपीआर, खुरपका,मुंहपका, पॉक्स आदि के कारण एवं लक्षण के साथ ही बचाव एवं उपचार की जानकारी दी।