Mon. Apr 28th, 2025

नगर परिषद प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान:कई दुकानों से सामान को किया जब्त, अस्थाई निर्माण तोड़ा

धौलपुर शहर में यातायात को सुगम बनाने के लिए नगर परिषद प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जिसके तहत गुलाब बाग चौराहे से जगदीश टॉकीज तक दुकानों के आगे हो रहे अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया। अभियान के दौरान नगर परिषद की टीम ने कई दुकानों के सामने लगे अस्थाई निर्माण को तोड़कर सामान को जब्त किया है। अभियान को लेकर नगर परिषद आयुक्त किंगपाल सिंह राजोरिया ने बताया कि शहर में दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे अस्थाई अतिक्रमण कम कर रखा है। जिसे लेकर पिछले 5-6 दिन से लगातार समझाइश की जा रही थी। उन्होंने बताया कि समझाइश के साथ दुकानदारों से अतिक्रमण हटाने की अपील भी की जा रही थी, लेकिन दुकानदार नहीं माने। जिस पर नगर परिषद को कार्रवाई करनी पड़ी है। जिसके तहत गुलाब बाग चौराहे से जगदीश टॉकीज तक दुकानों के सामने हो रहे अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया है। साथ ही कुछ दुकानदारों का सामान भी जब्त किया है। नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि अतिक्रमण की वजह से शहर में आए दिन जाम लगा रहता है। जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए शुरू किया गया अभियान जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *