विकास कार्याें को जल्द पूरा करने के निर्देश
रामनगर (नैनीताल)। विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने बृहस्पतिवार को विभागवार समीक्षा बैठक की जिसमें सभी विभागों में लंबित प्रस्तावों को पूर्ण कर उनकी डीपीआर शासन को भेजने के निर्देश दिए। वहीं जनहित से जुड़े विकास कार्याें का पूरा करने के निर्देश दिए। विधायक बिष्ट ने विधानसभा रामनगर के प्रस्तावित, प्रगतिशील विकास कार्याें की एसडीएम राहुल शाह के साथ समीक्षा की। बैठक में क्षतिग्रस्त नहरों के जीर्णोद्धार बरसात से पहले करने, पम्पापुरी, भरतपुरी शेष तटबंध कार्य पूरा करने, पीएनजी कॉलेज के हॉस्टल को मॉडल के रूप में विकसित करने का निर्देश दिए। बैठक में तहसीलदार कुलदीप पांडेय, बीडीओ उमाकांत पंत, ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता उमाकांत चतुर्वेदी, एसडीओ दर्पण सिंह निरखुपा, डाॅ. प्रशांत कौशिक, डाॅ. प्रतीक सिंह, डाॅ. राजीव कुमार, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता मनोज गंगवार, रामनगर वन प्रभाग के एसडीओ पूनम कैंथोला, एसडीओ लोनिवि नेहा शर्मा, तराई पश्चिमी वन प्रभाग के एसडीओ प्रदीप धौलाखंडी आदि रहे।