CM सुक्खू ने राज्य को दी बड़ी सौगात, 11 हजार करोड़ रुपये से होगा हवाई अड्डे का विस्तार
धर्मशाला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि गगल स्थित कांगड़ा हवाई अड्डा के विस्तारीकरण पर करीब 11 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यह धनराशि केवल विस्तारीकरण पर खर्च होगी।
विस्तारीकरण की जद में आ रहे लोगों को दिए जाने वाले मुआवजे के लिए अलग से बजट होगा। सदन में मुख्यमंत्री सुक्खू ने विधायक विपिन सिंह परमार के प्रश्न पर बताया कि प्रदेश में अभी तीन हवाई अड्डे हैं। इसमें कांगड़ा हवाई अड्डा सबसे महत्वपूर्ण है। अड्डे में साप्ताहिक 70 फ्लाइटें आती हैं।
इसकी महत्ता को देखते हुए विस्तारीकरण किया जा रहा है। एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के कार्य में 10 हजार 995 करोड़ रुपये खर्च किया जाएंगे। विस्तारीकरण प्रक्रिया के लिए आइआइटी रुड़की और एयरपोर्ट अथारटी आफ इंडिया के विशेषज्ञ इस पर अंतिम मुहर लगाएंगे।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि विस्तारीकरण से प्रभावित होने वाले लोगों को मुआवजा देने के लिए कमेटी बनाई है। पुनर्वास पर योजना तैयार की जा रही है। योजना के तहत काम पूरा होने पर ही भूमि अधिग्रहण की लागत का पता चल पाएगा।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा कुल्लू एयरपोर्ट के रनवे को चौड़ा किया जा रहा है। 3100 मीटर किया जा रहा है एयरपोर्ट का रनवे मौजूदा समय में एयरपोर्ट का रनवे 1370 मीटर है।
विस्तारीकरण के बाद रनवे को 3100 मीटर किया जाना है। विस्तारीकरण होने से हवाई अड्डा का क्षेत्र पुराना मटौर पर पहुंच जाएगा। योजना के तहत प्रभावित होने वाले लोगों के भूमि का निशानदेही हो चुकी है। जीएसटी के लिए 7060 फर्मों और लोगों को जारी हुए नोटिस सीएम सुक्खू ने विधायक रणधीर शर्मा के सवाल के जवाब में बताया कि जीएसटी में गड़बड़ी करने वाली 7060 फर्मों और लोगों को नोटिस जारी हुए हैं।
हिमाचल प्रदेश माल एवं सेवा कर अधिनियम-2017 के तहत 992.27 करोड़ रुपये की अतिरिक्त मांग पाई गई थी। इन लोगों से जुर्माने के तौर पर 204 करोड़ रुपये वसूल किया जा चुका है, जबकि 788 करोड़ रुपये अभी लंबित हैं।
प्रदेश में 5258 शिक्षकों के पद हैं रिक्त प्रदेश के स्कूलों में विभिन्न वर्गों के 5258 शिक्षकों के पद रिक्त हैं। इसमें टीजीटी नान मेडिकल के 686, टीजीटी मेडिकल के 380, पीजीटी बायोलाजी के 84, पीजीटी फिजिक्स के 144 व जेबीटी के 3962 पद रिक्त हैं।
सीएम सुक्खू ने विधायक पवन काजल के सवाल के जवाब में कहा कि टीजीटी मेडिकल के 172 व नान मेडिकल के 306 पद बैचवाइज भरे जा रहे हैं, जिसकी प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा पीजीटी फिजिक्स के 53 व बायोलाजी के 11 पद लोक सेवा आयोग और जेबीटी के 1703 पद बैचवाइज भरने की प्रक्रिया चल रही है।