जोगेंद्रनगर से कांगड़ा तक की यात्रा अब सिर्फ तीन घंटे में होगी पूरा, रेल के सुहाने सफर का मजा उठाएंगे 200 से अधिक यात्री
जोगेंद्रनगर। जोगेंद्रनगर से कांगड़ा तक का सफर रेलगाड़ी में महज तीन घंटे में पूरा होगा। दो बोगियों के साथ रेलवे स्टेशन पहुंची रेलगाड़ी में मौजूद रेलवे की निरीक्षण टीम ने इसके संकेत दिए हैं। नए साल से पहले कांगड़ा घाटी में दो रेलगाड़ियों को दौड़ाने की योजना है। इसमें एक रेलगाड़ी सुबह और दूसरी सांयकालीन समय पर पटरी में दौड़ेगी
शुक्रवार को बैजनाथ पपरोला से सुबह साढ़े नौ बजे जोगेंद्रनगर के लिए रवाना हुई। रेलगाड़ी 11 बजकर 30 मिनट पर स्टेशन में पहुंची। दोपहर 12 बजकर 38 मिनट पर बैजनाथ पपरोला के लिए वापस रवाना हुई। रेलगाड़ी दोपहर दो बजकर 15 मिनट पर स्टेशन पहुंची। इसके उपरांत यह रेलगाड़ी कांगड़ा की ओर रवाना हुई। जोगेंद्रनगर रेलवे स्टेशन से करीब 80 किलोमीटर दूर कांगड़ा जंक्शन के लिए चार बोगियां रेलगाड़ियों के साथ चलाई जाएंगी।
इसमें करीब 200 से अधिक यात्री सफर कर सकेंगे। जोगेंद्रनगर से कांगड़ा तक यह रहेगा यात्री शुल्क यात्रियों का रोमांच का सफर भी बेहद सस्ता होगा। करीब 80 किलोमीटर दूर कांगड़ा मंदिर तक प्रत्येक यात्री को 40 रुपये किराया अदा करना होगा। बैजनाथ पालमपुर से यात्रियों को 30 रुपये चुकाने होंगे। इस रूट के तहत आने वाले अन्य रेलवे स्टेशन, सुलह, परौर, चामुंडा मार्ग, नगरोटा, समलोटी के यात्रियों को भी रेलगाड़ी के सफर का लाभ मिलेगा।