नॉर्थजोन फुटबाल में एसएसजे ने तीन मैच जीते
अल्मोड़ा। जीएनए विश्वविद्यालय फगवाड़ा पंजाब में आयोजित नॉर्थजोन फुटबाल में एसएसजे विवि की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए लगातार तीन मैच जीते। एसएसजे की टीम ने श्रीनगर विवि को 1-0 से, केंद्रीय विवि जम्मू को 5-0 से और तीसरे मैच में एचएनबी विवि गढ़वाल को 3-2 से हराया। विवि के क्रीड़ा प्रभारी लियाकत अली खान ने बताया कि टीम चंपावत महाविद्यालय के नेतृत्व में प्रतिभाग कर रही है। उन्होंने बताया कि टीम में चंपावत से तीन, पिथौरागढ़ परिसर से छह, अल्मोड़ा परिसर से चार, लोहाघाट में दो, टनकपुर से दो और रानीखेत महाविद्यालय से एक खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहा है। एसएसजे विवि के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट, टीम मैनेजर उपेंद्र चौहान, कोच पवनेश पाटनी, प्राचार्य डाॅ. चंद्र राम, डाॅ. पीतांबर दत्त पंत आदि ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खुशी जताई है।