मुख्यमंत्री धामी ने वॉल्वो बस सेवा को दिखाई हरी झंडी

चंपावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर में शुक्रवार को देहरादून के लिए 42 सीटर वॉल्वो बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने बनबसा में जगबुड़ा पुल पर बस की विधिवत पूजा अर्चना की। कहा कि जनता को सहूलियत उपलब्ध कराना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। लोगों को वोल्वो बस सेवा से आधुनिक और आरामदायक परिवहन की सुविधा मिलेगी। टनकपुर के लिए वॉल्वो बस सेवा का उपलब्ध होना पर्यटन परिदृश्य के लिए भी नए आयाम लेकर आएगा। उन्होंने कहा कि टनकपुर नगर में 5590.70 लाख की लागत से बनने वाले रोडवेज बस टर्मिनल, डिपो वर्कशॉप बिल्डिंग, रीजनल वर्कशॉप बिल्डिंग और टायर शॉप के निर्माण कार्य किया जा रहा हैं। इसके तहत टनकपुर शहर में बनने वाले बस टर्मिनल को आधुनिक सुविधाओं से लैस बनाया जाएगा। जिसमें बस टर्मिनल, बस डिपो अंतर्गत 100 व्यक्तियों का क्षमतायुक्त वातानुकूलित प्रतीक्षालय, 100 व्यक्तियों की बैठक क्षमता युक्त फूड कोर्ट, 170 वाहन क्षमता युक्त कार पार्किंग, 20 बेड का पुरुष और महिला डोरमेट्री, 12 बस के बोर्डिंग प्लेटफार्म, 24 बसों हेतु बस पार्किंग, 7 बस के लिए हेतु इलेक्ट्रॉनिक चार्जिंग युक्त पार्किंग सुविधा, 20 बस के लिए वर्कशॉप सुविधा, शॉपिंग स्टोर, रेस्टोरेंट, डिस्पेंसरी, पुरुष-महिला सार्वजनिक शौचालय बनाए जाएंगे। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा, प्रदेश मंत्री भाजपा हेमा जोशी, जिला प्रभारी विकास शर्मा, डीएम नवनीत पांडे, एसपी देवेंद्र पींचा, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, दीपक रजवार, मुकेश कलखुडिय़ा, सुभाष बगौली, गोविंद सामंत, पवन माहरा, एसडीएम आकाश जोशी आदि मौजूद रहे।