संभागीय आयुक्त ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण:अव्यवस्थाएं मिलने पर प्रबंधन को लगाई फटकार
धौलपुर संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जहां मरीज के लिए दी जाने वाली सुविधाएं दुरुस्त पाई गई तो वहीं अस्पताल के वार्डों में तीमारदारों द्वारा फैलाई गई गंदगी को देख संभागीय आयुक्त ने नाराजगी जताई। इस दौरान मौके पर मौजूद पीएमओ को व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए हैं।
संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा जिला अस्पताल का अचानक निरीक्षण करने पहुंच गए। जिससे अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। प्रसूति वार्ड में टॉयलेट पर ताले लटके पाए जाने से संभागीय आयुक्त नाराज हो गए। उन्होंने प्रसूति वार्ड में चारों ओर गंदगी देख पीएमओ से जानकारी ली। जिसके बाद टॉयलेट बंद होने पर अस्पताल के कर्मचारियों से जन सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। जानकारी लेने के बाद संभागीय आयुक्त ने कर्मचारियों से पूछा कि जब ताले बंद हैं तो लोग कहां जाते हैं। संभागीय आयुक्त ने मौके पर पीएमओ को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इसके बाद ओपीडी सेंटर, कार्डियक वार्ड, शिशु केंद्र, कोरोना वार्ड, टीवी वार्ड, ट्रॉमा सेंटर और इमरजेंसी का भी निरीक्षण किया। संभागीय आयुक्त ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में संचालित राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं का भी फीडबैक लिया। करीब 1 घंटे तक संभागीय आयुक्त जिला अस्पताल में रहे।