Mon. Apr 28th, 2025

जिला चिकित्सालय की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने पर चर्चा

पिथौरागढ़। डीएम रीना जोशी ने जिला चिकित्सा प्रबंधन समिति और महिला चिकित्सालय के चिकित्सकों के साथ बैठक की। इस दौरान पिछले वित्तीय वर्ष के आय-व्यय का विवरण और चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रस्तावित कार्यों और उन पर होने वाले व्यय को लेकर चर्चा की गई। शुक्रवार को हुई बैठक में डीएम रीना जोशी ने सीएमएस जेएस नबियाल से कहा कि अस्पताल में किसी भी उपकरण की आवश्यकता है तो जनहित में इसके लिए पहले से स्वीकृति लेकर उपकरण क्रय किए जाए। इस दौरान चिकित्सक आवासों की मरम्मत, अस्पताल में मरीजों की भोजन व्यवस्था, इलेक्ट्रीशियन, सफाई कार्मिकों की नियुक्ति, आउटसोर्सिंग कर्मियों की अवधि बढ़ाने पर चर्चा की गई। यूजर चार्जर अनुदान के रूप में मिले धन को खर्च करने और प्रस्तावों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में सीएमओ डॉ. हीरा सिंह ह्यांकी, मुख्य कोषाधिकारी विरेंद्र रावत, विधायक प्रतिनिधि महेश चंद्र मखोलिया, सांसद प्रतिनिधि पवन जोशी,राज्य सभा सांसद प्रतिनिधि दीपक ठकुराठी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *