हल्द्वानी। सोबन सिंह बेस अस्पताल में पर्चा बनाने के लिए ऑनलाइन भुगतान की सुविधा भी शुरू हो गई है। अस्पताल प्रबंधन की ओर से अस्पताल को कैशलेस करने की तैयारी चल रही हैं। कई बार पर्चा शुल्क जमा करने के बाद शेष धनराशि के लिए मशक्कत करनी पड़ती थी। इससे मरीजों को दिक्कत का सामना करना पड़ता था। इस समस्या को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने पंजाब नेशनल बैंक की ओर से यूपीआई बार कोड स्कैनर लगाकर ऑनलाइन पेमेंट शुरू किया है। पीएमएस डॉ. सविता ह्यांकी ने बताया कि पर्चा काउंटर की विंडो नंबर तीन पर ऑनलाइन पेमेंट की सेवा सुचारू है जहां लोग अपनी सुविधा अनुसार बार कोड स्कैन कर ऑनलाइन पेमेेंट कर सकते हैं। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि नये साल की शुरुआत में पर्चा बनाने से लेकर जांच का भुगतान भी ऑनलाइन पेमेंट से किया जा सकेगा।