शीर्ष वरीय लक्ष्य सेन राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में हारे, आकर्षी भी बाहर
राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता लक्ष्य सेन और महिलाओं में शीर्ष वरीय आकर्षी कश्यप शुक्रवार को यहां चल रही राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में हार गए। सेन ने प्री क्वार्टरफाइनल में अभिषेक सैनी को 21-23 21-12 24-22 से हराकर दिन की शुरुआत की, लेकिन वह भरत राघव से 21-15 10-21 21-17 से हार गए जिन्होंने राउंड 16 में आलाप मिश्रा को 21-11 14-21 21-18 से हराया था। राघव का सामना अब सेमीफाइनल में चौथे वरीय तरूण एम से होगा। दूसरे सेमीफाइनल में चिराग सेन का सामना दूसरे वरीय किरण जॉर्ज से होगा। चिराग ने आर्य भिवपाथाकी को हराया तो जॉर्ज ने मिथुन एम को पराजित किया। महिलाओं के वर्ग में आकर्षी को तन्वी शर्मा ने 21-15 22-20 से मात दी और अब उनका सामना ईशारानी बरूआ से होगा जिन्होंने श्रियांशी वालीशेट्टी को पराजित किया। दूसरे सेमीफाइनल में अनमोल खरब की भिड़ंत दूसरी वरीय अश्मिता चालिहा से होगी। अनमोल खरब ने मानसी सिंह को जबकि अश्मिता ने मेघना रेड्डी एम को पराजित किया।