Mon. May 5th, 2025

सऊदी प्रो लीग में अल नस्र की जीत में रोनाल्डो ने किया गोल, इंटर मियामी से जुड़े मेसी के दोस्त सुआरेज

सुपरस्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए अपनी टीम अल नस्र के लिए सऊदी प्रो ली फुटबॉल के मुकाबले में पेनाल्टी पर गोल कर दिया। उनकी टीम अल नस्र ने अल एत्तिफाक को 3-1 से हराया। पहले हाफ में एलेक्स टैल्स ने 43वें मिनट में गोल करके अल नस्र का खाता खोला और टीम को इस हाफ में 1-0 की बढ़त दिलाई। दूसरे हाफ में मार्सेलो ब्रोजोविच ने 59वें मिनट में गोल दागकर अल नस्र को 2-0 की बढ़त दिलाई। इस बीच, अल नस्र को पेनाल्टी मिली और रोनाल्डो ने इस पर गोल दाग दिया। एत्तिफाक के लिए एकमात्र गोल अल कुवेकीबी ने 85वें मिनट में किया। अमेरिकी फुटबॉल क्लब इंटर मियामी ने स्ट्राइकर लुइस सुआरेज के साथ एक साल के लिए करार किया। वह मियामी के सुपरस्टार फॉरवर्ड मेसी के दोस्त हैं और दोनों ही बार्सिलोना क्लब के लिए एक साथ खेल चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *