Tue. Apr 29th, 2025

हाइटेक हुआ केएमवीएन का ऑनलाइन बुकिंग सॉफ्टवेयर

नैनीताल। कुमाऊं मंडल विकास निगम ने एचडीएफसी बैंक प्रबंधन के सहयोग से निगम के ऑनलाइन बुकिंग सॉफ्टवेयर को अपग्रेड किया है। इस सॉफ्टेयर का शुक्रवार को विधिवत उद्घाटन किया गया। टीआरसी सूखाताल में आयोजित कार्यक्रम में केएमवीएन के एमडी डॉ.संदीप तिवारी ने कहा कि इस सॉफ्टवेयर के प्रभावी होने के बाद निगम अत्याधुनिक निजी स्तर की प्रतिस्पर्धा के समकक्ष स्थापित हो गया है। प्रथम चरण में निगम के 49 टीआरसी को इससे जोड़ दिया गया है। शीघ्र ही चरणबद्ध तरीके से रीवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग, रोप वे, केव गार्डन समेत अन्य को भी इससे जोड़ा जाएगा।एचडीएफसी बैंक के सर्किल हेड बकुल सिक्का ने कहा कि एचडीएफसी और केएमवीएन की ओर से तैयार वेबसाइट में बुकिंग रद्द करने पर 24 घंटे में धनराशि की वापसी आ जाएगी। निगम के महाप्रबंधक एपी वाजपेयी ने कहा कि अपग्रेड साइट में शुक्रवार से अब तक निगम ने दस लाख 14 हजार रुपये की अग्रिम बुकिंग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *