Fri. Nov 1st, 2024

गौतम गंभीर और संजय मांजरेकर ने पहले टेस्ट के लिए चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, हैरान करने वाले लिए फैसले

भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई हुई है, जहां कल यानी 26 दिसंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है. ऐसे में टीम इंडिया बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन को बनाने के बारे में सोच-विचार कर रही है. इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर और संजय मांजरेकर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन बनाई है. आइए हम आपको एक-एक दोनों की प्लेइंग इलेवन बताते हैं.

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अपनी प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक स्पिनर को शामिल किया है. उनका मानना है कि साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को सिर्फ एक स्पिन गेंदबाज के साथ ही उतरना चाहिए.

गौतम गंभीर की प्लेइंग इलेवन

गंभीर ने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए यशस्वी जायसवाल को ओपनर बल्लेबाज के तौर पर रखा है, जबकि शुभमन गिल को नंबर-3 की जगह दी है, जिस नंबर पर पिछले कई सालों से चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी करते आ रहे थे.  वहीं, गौतम ने नंबर-4, 5 और 6 पर विराट कोहली, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को रखा है.

इसके अलावा गौतम गंभीर ने नंबर-7 पर पेस बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को टीम में रखा है. वहीं, तेज गेंदबाजी के लिए गौतम ने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, और प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में रखा है. गौतम ने मुकेश कुमार को टीम में नहीं रखा है, और मोहम्मद शमी चोट की वजह से प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं.

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा/आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज.

संजय मांजरेकर की प्लेइंग इलेवन

गौतम गंभीर के अलावा भारत के एक अन्य पूर्व बल्लेबाज ने भी सेंचुरियन में होने वाले टेस्ट मैच में सिर्फ एक स्पिन गेंदबाज को अपने प्लेइंग इलेवन में रखा है. स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि, यह सेंचुरियन की टिपिकल पिच होगी, जहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, इसलिए भारतीय टीम 4 तेज गेंदबाजों और एक स्पिनर रवींद्र जडेजा के साथ मैदान पर उतर सकती है. मांजरेकर के अनुसार भी 4 तेज गेंदबाजों में एक शार्दुल ठाकुर होंगे.

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *