बागेश्वर-अल्मोड़ा एनएच जल्द होगा डबल लेन
बागेश्वर। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय की मंजूरी के बाद बागेश्वर से कनगाड़छीना तक 35 किमी हिस्से में बागेश्वर-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग को डबल लेन करने की तैयारी शुरू हो गई है। चौड़ीकरण की टेंडर प्रक्रिया निपट गई है। जल्द ही काम शुरू होने की उम्मीद है। एनएच डबल बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया निपटने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग डिवीजन रानीखेत ने सड़क चौड़ीकरण की कवायद शुरू कर दी है। पहले चरण में नगर के बिलौना से कनगाड़छीना तक 35 किमी हिस्से में सड़क को डबल लेन बनाया जा रहा है। चौड़ीकरण के बाद सड़क की चौड़ाई 10 से 11 मीटर हो जाएगी। अब तक एनएच सिंगल लेन है। कई स्थानों पर सड़क का चौड़ाई काफी कम है। सड़क सिंगल लेन होने के कारण वाहन संचालन में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। सड़क चौड़ीकरण के बाद आवागमन सुविधाजनक हो जाएगा। दूसरे चरण में कनगाड़छीना से अल्मोड़ा के लिए सड़क डबल लेन बनेगी। बागेश्वर से पिथौरागढ़ जिले के चौकोड़ी तक सड़क को डबल लेन बनाने का प्रस्ताव है।
बागेश्वर। टेंडर प्रक्रिया निपटने के बाद एनएच डिवीजन रानीखेत ने जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू कर दी है। एनएच के 12 मीटर के दायरे में आने वाली जमीन को अधिग्रहित किया जाएगा। इसके लिए चिह्नीकरण का काम शुरू हो गया है। पहले चरण में बागेश्वर के बिलौना से कनगाड़छीना तक 35 किमी सड़क को डबल लेन बनाया जा रहा है। चौड़ीकरण में आ रहे पेड़ों का पातन होना है। अगले 3-4 महीने के भीतर चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
महेंद्र कुमार, अधिशासी अभियंता, एनएच डिवीजन रानीखेत