ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे-टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान, इन दो स्टार की ODI में हुई वापसी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का एलान कर दिया है। वनडे टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष और तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर की वापसी हुई है। वनडे 28 दिसंबर से दो जनवरी के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाएंगे, जबकि टी20 मैच पांच से नौ जनवरी के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे। ऋचा घोष को इस जुलाई में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए नहीं चुना गया था। अब पांच महीने बाद उनकी वनडे टीम में वापसी हुई। ऋचा को वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। वहीं, तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर और तितास साधु और बाएं हाथ की स्पिनर साइका इशाक को भी टीम में शामिल किया गया है। श्रेयांका पाटिल, जिन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में प्रभावी प्रदर्शन किया था, उन्हें पहली बार वनडे टीम में भी शामिल किया गया है।