Tue. Apr 29th, 2025

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे-टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान, इन दो स्टार की ODI में हुई वापसी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का एलान कर दिया है। वनडे टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष और तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर की वापसी हुई है। वनडे 28 दिसंबर से दो जनवरी के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाएंगे, जबकि टी20 मैच पांच से नौ जनवरी के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे। ऋचा घोष को इस जुलाई में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए नहीं चुना गया था। अब पांच महीने बाद उनकी वनडे टीम में वापसी हुई। ऋचा को वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। वहीं, तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर और तितास साधु और बाएं हाथ की स्पिनर साइका इशाक को भी टीम में शामिल किया गया है। श्रेयांका पाटिल, जिन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में प्रभावी प्रदर्शन किया था, उन्हें पहली बार वनडे टीम में भी शामिल किया गया है।

बांग्लादेश के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज खेलने वाली और मौजूदा टीम में शामिल खिलाड़ियों में मेघना सिंह, देविका वैद्य और प्रिया पूनिया शामिल हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज से कोई बदलाव नहीं किया गया है जिसमें भारतीय महिला टीम को 2-1 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी ने टेस्ट मैचों में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को हराया है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय में मौजूदा विश्व चैंपियन है और घरेलू सरजमीं पर भी उसे हराना आसान नहीं होगा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम-

वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयांका पाटिल, मन्नत कश्यप, साइका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा और हरलीन देओल।

टी20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयांका पाटिल, मन्नत कश्यप, साइका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, पूजा वस्त्राकर, कनिका आहूजा, मिन्नू मनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *