जिले में 35 जनसेवा केंद्र खोलेगा सहकारिता विभाग
रुद्रपुर। सहकारिता विभाग आय का जरिया बढ़ाने के लिए कवायद कर रहा है। विभाग समितियों के जरिए हर घर नल योजना के तहत बन रहे ओवरहैड टैंक के संचालन से बिल वितरण का जिम्मा लेगा। साथ ही जिले में 35 जनसुविधा केंद्र खोलने का कार्य किया जा रहा है। सहकारिता विभाग की ओर से जनऔषधि केंद्र खोलने के साथ ही समितियों की जमीन पर गैस एजेंसी और पेट्रोल पंप की कवायद हो रही है। इसको लेकर समितियों से प्रस्ताव मांगे जा रहे हैं। जिलों में समितियों के भवनों पर जनसुविधा केंद्र भी खोलने शुरू हो गए हैं। इन केंद्रों के जरिए ग्रामीणों को आधार कार्ड बनवाने, अपडेट करने, बैंकों के ट्रांजेक्शन, पैन कार्ड, जाति, स्थायी प्रमाणपत्र के साथ ही कई सरकारी योजनाओं के साथ ही सहकारी विभाग की योजनाओं की जानकारी होगी। विभाग के उपनिबंधक मुख्यालय मान सिंह सैनी ने बताया कि ऊधमसिंहनगर में 35 जनसुविधा केंद्र खोलने का लक्ष्य रखा गया है। सभी जनसुविधा केंद्र समितियों के भवन में खोले जाएंगे और समिति के कर्मचारी इसका संचालन करेंगे। अभी चार केंद्र खुल चुके हैं।