शरद महोत्सव के दौरान हुआ सिंगिग कार्यक्रम का आयोजन:कलाकारों ने दी प्रस्तुति, दर्शकों को झूमने पर किया मजबूर
धौलपुर शरद महोत्सव 2023 में सिंगिग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रविवार रात तक आयोजित कार्यक्रम में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गाने सुनाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के दौरान पहली बार मेले में लगे कर्मचारियों को अतिथि बनाया गया। मेला रंगमंच पर आयोजित सिंगिग कार्यक्रम के दौरान कलाकार पूजा ठाकरे, अतुल एवं कपिल जौहरी के साथ मंच का संचालन कर रहे एडवोकेट रंजीत दिवाकर ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में कलाकारों ने सिटी बजाए दिल धड़काए बीच सड़क पर नखरे दिखाए, जिम्मी जिम्मी आजा आजा आजरे मेरे साथ, सारा जमाना हसीनों का दीवाना, लैला ओ लैला, ये मेरा दिल प्यार का दीवाना सुनाकर दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। शरद महोत्सव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद आयुक्त किंगपाल सिंह रजोरिया ने अतिथियों के तौर पर पहुंचे कर्मचारी कृपाल सिंह, सहायक नगर नियोजक मोहित शर्मा, होतम सिंह, राकेश राना, नसीम खान, हप्पू, रियाज खान, शाहिद खान, विक्रम, अनिल मिश्रा, बबलू खान, सौरभ गुर्जर का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत की। मंच का संचालन रंजीत दिवाकर और अनिल मिश्रा ने किया। जिसमें इसके अलावा कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गाने की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को झूमने और तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।