चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना; कैशलेस इलाज की सुविधा जारी
सीकर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमायोजना के बंद कैश लेस की अफवाह केबीच अच्छीखबर है।योजना में नएपंजीकरणशुरू हो गएहैं। इसके लिए विभाग ने पोर्टल को अपडेटकर दिया है।साथ ही पोर्टल से पूर्व सीएम अशोकगहलोत का फोटो हटा दिया है। इसकी जगहपर नए सीएम भजनलाल शर्मा आैरप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोटो लगा दिए गएहैं।
योजना में नए पंजीयन के साथ ही नयाप्रीमियम भी जमा हो रहा है। एनएफएसए,लघु सीमांत कृषक, कोविड पीड़ित आैरसंविदा कर्मचारियों के लिए पंजीयननि:शुल्क है। जबकि, अन्य श्रेणी के लोग850 रुपए जमा करवाकर नवीनीकरण कियाजा रहा है। आचार संहिता के चलते नएपंजीयन आैर नवीनीकरण में रोक लगा दीथी।आयुष्मान में ई-केवाईसी : प्रदेशभर मंेकेंद्र सरकार की आयुष्मान स्वास्थ्य बीमायोजना के िलए ई-केवाईसी भी करवाई जारही है। इसमें भी 5 लाख का कैशलेसउपचार होता है। चिरंजीवी बीमा योजना कोआयुष्मान में रीलॉन्च किया जा रहा है।