Mon. Apr 28th, 2025

छात्र निखिल का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन

पिथौरागढ़। 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में मूनाकोट विकासखंड के राजकीय इंटर कॉलेज टोटानौला के छात्र निखिल पांडे का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ है। 22 दिसंबर 2023 को विज्ञान धाम में आयोजित राज्य स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में निखिल पांडे ने इस वर्ष के मुख्य विषय स्वास्थ्य एवं कल्याण के लिए पारिस्थितिकी तंत्र को समझने के अंतर्गत पिथौरागढ़ जिले के ध्वज मंदिर क्षेत्र की जड़ी बूटियां से रोजगार शीर्षक पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया था। निखिल पांडे ने अपना शोध पत्र गणित प्रवक्ता डॉ. दीपक चंद्र कापड़ी के दिशा निर्देशन में तैयार किया। निखिल पांडे अब राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनकी उपलब्धि पर सीईओ अशोक कुमार जुकरिया, डीईओ माध्यमिक हवलदार प्रसाद, प्रधानाचार्य विक्रम सिंह पाल, ब्लॉक विज्ञान समन्वयक प्रमोद कुमार जोशी, बीईओ सोनी मेहरा, जिला विज्ञान समन्वयक डॉ. विकास पंत ने खुशी व्यक्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *